Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEनिर्माणाधीन बिजली घर के चौकीदार की हत्या,सिर सीमेंट की बोरी से दबाया

निर्माणाधीन बिजली घर के चौकीदार की हत्या,सिर सीमेंट की बोरी से दबाया

फर्रुखाबाद:(कमलागंज)बीती रात निर्माणाधीन बिजली घर में सो रहे चौकीदार की हत्या कर सिर पर सीमेंट की बोरी रख दी गयी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|
थाना राजेपुर के ग्राम महमदपुर गढिया निवासी 55 वर्षीय नत्थू सिंह सक्सेना पुत्र दुल्ला बीते लगभग 15 दिनों से थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गुगौरा में प०दीनदयाल उपाध्यय योजना के तहत बनाये जा रहे बिजली घर पर चौकीदार का कार्य करता था| बिजली घर बनाने का ठेका नेहरु रोड निवासी ठेकदार अनुराग मिश्रा का था| बुधवार को सुबह लगभग 8:45 बजे बिजली घर बनाने का लिये जब राजमिस्त्री पंहुचे तो मेंन गेट खुला मिला|
राजमिस्त्री मनोज ने भीतर जाकर देखा तो पता चला की नत्थूसिंह का शव जमीन पर पड़ा था उसक चेहरे के ऊपर सीमेंट की बोरी रखी थी| राजमिस्त्री मनोज ने सूचना ठेकेदार अनुराग मिश्रा को दी| अनुराग मिश्रा मौके पर आ गये| उन्होंने पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर एसपी संतोष मिश्रा,सीओ अमृत, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, फील्ड यूनिट, डॉग स्कोट आदि आ गये| घटना स्थल पर खड़ा ट्रेक्टर भी गायब था|
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये अनुराग मिश्रा की निजी कार से भेजा| पोस्टमार्टम में मृतक की पत्नी विधावती व अन्य परिजन पंहुचे| विधावती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| विधावती ने बताया की एक वर्ष पूर्व नत्थू सिंह मैंनपुरी में चौकीदारी करता था| बीते एक वर्ष से वह घर पर ही थे| गाँव के ही भोला यादव ने उसे पुन: लगभग दो सप्ताह पूर्व चौकीदारी पर लगा दिया था| पुलिस को ठेकेदार के ही एक कर्मचारी पर हत्या करने का शक है|
एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि जाँच की जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी|

Most Popular

Recent Comments