Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूर्व व्लाक प्रमुख के ट्रकों में तोड़फोड़,चालक-हेल्परों सहित आधा दर्जन जख्मी,फायरिंग

पूर्व व्लाक प्रमुख के ट्रकों में तोड़फोड़,चालक-हेल्परों सहित आधा दर्जन जख्मी,फायरिंग

फर्रुखाबाद:बहुजन समाज पार्टी से पूर्व व्लाक प्रमुख रहे उमर खां के चावल से लदे ट्रकों में तोड़फोड़ कर उनमे सबार आधा दर्जन चालक व हेल्परो के साथ जमकर मारपीट के साथ ही दबंगों ने जमकर फायरिंग कर दी| मारपीट के चालक व परिचालक सहित लगभग आधा दर्जन जख्मी हो गये| तीनो ट्रकों के चालकों को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है|
बीती देर रात फतेहगढ़ निवासी बसपा के पूर्व व्लाक प्रमुख मोहम्मद ऊमर खां के तीन ट्रक भारतीय खाद्य निगम का चावल शहजंहापुर से लादकर फर्रुखाबाद लेकर आये थे| तीनो ट्रक शहर कोतवाली क्षेत्र के आलू मंडी रोड पर एक पेट्रोल पम्प पर डीजल भराने के लिये पंहुचे| सेन्ट्रल जेल चौराहे से आईटीआई चौराहे की तरफ जा रहे एक टैम्पो सबार से साइड देने को लेकर विवाद हो गया|
कुछ देर बाद टैम्पो सवार अपने तकरीबन एक दर्जन से अधिक साथियों को लेकर आ गया | उन्होंने तीन ट्रकों के चालकों मो० इस्माइल पुत्र पीर मोहम्मद,विमल कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी नसरापुर बिल्हौर कानपुर, शिवा निवासी नगला बाग़ के साथ ही ट्रकों के हेल्परों रिंकू, सुमित सिंह, राजीव व लाखन सिंह के साथ जमकर मारपीट कर दी| चालक इस्माइल के फरसा मारकर जख्मी कर दिया| आरोप है की दबंगों ने फायरिंग भी कर दी|
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर आ गयी| उन्होंने चालक इस्माइल, विमल व शिवा को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| पुलिस ने मौके से एक टैम्पो व कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया है| सूचना पर मो० उमर खां, ट्रांसपोर्ट मालिक पंकज मिश्रा व पम्प मालिक राकेश गुप्ता आदि लोहिया अस्पताल पंहुचे|
आईटीआई चौकी इंचार्ज संजय मौर्या ने बताया की फायरिंग नही की गयी| मारपीट व ट्रकों में तोड़फोड़ हुई है| जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments