Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखनन माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश

खनन माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश

फर्रुखाबाद: जिले के नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की| इस दौरान वह खनन को लेकर काफी सख्त दिखे| उन्होंने खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये|
पोषण अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अति कुपोषित बच्चों को पूरी सुबिधा मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाये| वही जो आंगनबाड़ी केंद्र सबसे कमजोर है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये| उन्होंने अति कुपोषित बच्चों के परिवार को शासन की मंशा के हिसाब से जनकल्याणकारी योजनायों का लाभ देने के निर्देश दिए| उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केद्नों को समय से खोलने के निर्देश भी दिये| बीएसए रामसिंह के द्वारा बताया गया की जनपद में सभी बच्चे विधालय जा रहे है| उन्होंने बीएसए से जानकारी ली की 70-80 किशोरियां विधालय क्यों नही जा रही उनके भी नामांकन कराने के निर्देश दिये| पीएमआवास योजना के तहत मानक के अनुसार पात्रता की पूर्ण जांच करायी जाये| जो लाभार्थी रह गये है उनकी सर्वे का प्रचार-प्रसार कराएँ| लक्ष्य के सापेक्ष विधुत कनेक्शन पूर्ण किये जाये|
वही नोडल अधिकारी ने जल्द से जल्द थाना अमृतपुर का निर्माण कराने के निर्देश दिये| वही वन अधिकरियों से कहा कि पूर्व में किये गये वनीकरण में कितने पौधे जीवित बचे है इसकी सूची उपलब्ध कराएँ| नहर विभाग से नहरों की सफाई कराने के निर्देश दिये| स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों में कूड़े का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्होंने अबैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाकर अबैध खनन करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश एसपी संतोष मिश्रा को दिये|
नोडल अधिकारी ने कस्तूरबा विधालय की छात्राओं के कपड़े अलग जगह सुखाने के लिये अलग जगह का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये| उन्होंने एआरटीओ से ओवर लोडिंग वाहनों से जुर्माना की कार्यवाही को कहा|
इस दौरान एएसपी त्रिभुवन सिंह ,सीएमओ डॉ० अरुण कुमार, एसडीएम सदर व अमृतपुर रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments