Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEबेखौफ अपराधी:लखनऊ में दिनदहाड़े कैशियर की हत्या कर लूटे दस लाख

बेखौफ अपराधी:लखनऊ में दिनदहाड़े कैशियर की हत्या कर लूटे दस लाख

लखनऊ:यूपी पुलिस के लगातार एनकाउंटर के बीच भी बेखौफ बदमाश लगातार चुनौती दे रहे हैं। सोमवार को लखनऊ में एचपी गैस एजेंसी के कैशियर को गोली मारकर बदमाशों ने करीब दस लाख रुपया लूट लिया। गोली सीने को चीरते हुए निकल गई। सूचना के बाद भी आधे घंटे तक पुलिस और एंबुलेंस के न पहुंचने पर निजी वाहन से लहूलुहान कैशियर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
गोली कैशियर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गौरतलब हो कि एसएसपी लखनऊ ने रविवार रात ही 20 थाना के प्रभारियों का तबादला किया था। उधर, बेखौफ बदमाशों ने आज दिन में करीब 10:30 बजे उनके इस निर्णय को सलामी दी। दरअसल, गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह (45) सुबह सवा दस बजे के करीब विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया में दस लाख रुपये जमा करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि बैंक के सामने उर्दू एकेडमी रोड पर उन्होंने अपनी स्प्लेंडर बाइक खड़ी की और रुपये जमा करने के लिए आगे बढ़े। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आए और नीचे उतरकर श्याम सिंह के पीछे से पीठ पर गोली मार दी। गोली सीने को चीरते हुए निकल गई। श्याम सिंह लहूलुहान होकर गिर पड़े और दोनों बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर बाइक से मधुरिमा रेस्टोरेंट के सामने से होते हुए भागने लगे।इसी बीच इसी दौरान पास ही स्थित पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने अपनी पल्सर बाइक से बदमाशों का पीछा किया, जिसपर उन्होंने असलहा तान दिया और वह वापस लौट गया। लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जब आधे घंटे तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा तब निजी वाहन से श्याम सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नकाबपोश तो एक ने हेल्मेट से डका था चेहरा
चश्मदीदों ने बताया कि एक बाइक पर दो बदमाश सवार थे। बाइक चला रहे बदमाश ने हेल्मेट लगा रखा था और पीछे बैठा बदमाश नकाब पहने था। वारदात के बाद मौके पर आइजी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम के साथ छानबीन की। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
परिवार में मचा कोहराम, शव लेकर किया प्रदर्शन
मूलरूप से गोसाईंगंज के परेहटा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक माता बख्श सिंह के बेटे श्याम सिंह विनीत खंड में पत्नी भावना, बेटी गुंचा व छोटी बेटी सुधि के साथ रहते थे। बेटी गुंचा अवध डिग्री कॉलेज और छोटी बेटी शुभी केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती है। मृतक का छोटा भाई सुधीर सिंह अपने परिवार और पिता माता बख्श सिंह के साथ बालू अड्डे के पास रहता है। वह कस्टम ऑफिस अलीगंज में तैनात है।
रेकी के बाद दिया गया वारदात को अंजाम
पुलिस छानबीन में यह बात सामने आई है कि बदमाशों ने रेकी और सटीक मुखबिरी के आधार पर वारदात को अंजाम दिया और भागने में सफल रहे। बदमाश रास्ते से भी परिचित थे। इसीलिए उन्हें भागने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग
मृतक श्याम के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक माता बख्श ने रूंधे गले से प्रदेश सरकार से मुआवजे और बहू को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोनों बेटियां अनाथ हो गईं, श्याम ही परिवार का खर्च चलाता था। अगर मुआवजा और सरकारी नौकरी नहीं मिली तो उनका परिवार सड़क पर आ जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments