Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजिला योजना समिति में अधा दर्जन निर्विरोध निर्वाचित

जिला योजना समिति में अधा दर्जन निर्विरोध निर्वाचित

फर्रुखाबाद, 19 फरवरीः जिला योजना समित के जिला पंचायत सदस्यों के कुल 16 पदों के सापेक्ष आधा दर्जन सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गये हैं। शेष 10 पदों के लिये चुनाव 13 ने नामांकन किया है।

जिलाधिकारी न्यायालय में शनिवार को जिला योजना समिति के कुल 16 पदों के सापेक्ष 19 नामांकन दाखिल किये गये। उल्लेखनीय है कि इनमें से अनारक्षित 6 पदों के सापेक्ष 7 नामांकन आये है। महिला
आरक्षित 3 पदों के लिये मंजूलता उर्फ शयामा यादव, ममता चतुर्वेदी और निर्मला देवी ने ही नामांकन किये हैं। इस लिये इनका निर्विरोध निर्वाचन ल्रगभग तय माना जा रहा है। पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित 3 पदों के लिये कुल 4 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। पिछड़ा वर्ग महिला के एक मात्र आरक्षित पद के लिये चूंकि केवल सरोजनी कुशवाहा ने ही अकेला नामांकन किया है इसलिये उनमा भी निर्विरोध चुनाव तय है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिये आरक्षित दो पदों के सापेक्ष भी मा़त्र दो नामंकन पवन कुमार व चंद्रमुखी कठेरिया के ही आये हैं सो इनका भी निंर्विरोध निर्वाचन तय है। अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित एक पद के सापेक्ष दो नामांकन होने के कारण अभी चुनाव की स्थिति बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments