Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEहाई टेंशन लाइन के करंट से युवक की मौत,दो जख्मी

हाई टेंशन लाइन के करंट से युवक की मौत,दो जख्मी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) ट्रैक्टर से खाद उतारते समय ऊपर से निकला हाई-टेंशन लाइन का तारा उसके सिर में लग गया| जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि दो जख्मी हो गये|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर निवासी 30 वर्षीय सचिदानंद पुत्र रामेश्वर सिंह अपने भाई मदनचंद व वीरेंद्र कुमार के साथ गाँव के ही सुनील का ट्रैक्टर लेकर खाद डालने खेत पर ग्राम दौदापुर गया था| जब वह खेत में ट्रैक्टर पर चढ़कर खाद की बोरी उतार रहा था तभी ऊपर से निकले हाई-टेंशन लाइन का तार निकला था| जो अचानक सचिदानंद के लग गया | जिससे सचिदानंद की दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि उसके भाई मदनलाल व वीरेंद्र जख्मी हो गये| सचिदानंद की मौत पर उसकी पत्नी प्रीति देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments