फर्रुखाबाद:नगर पालिका की लापरवाही और अनदेखी का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि महीनों से पालिका के जिम्मेदार नगरवासियों को बिना क्लोरीन का पानी पिला रहे है। जिसके कारण लोगों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसकी पुष्टि जाँच टीम ने परीक्षण के दौरान कर दी है|
गुरुवार को मलेरिया विभाग के डॉ० आरके सिंह,मलेरिया निरीक्षक नरजीत कटियार व शब्दल हुसैन ने पालिका की पांच टंकियों के पानी का परीक्षण किया| जिसमे फतेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी मैदान में लगी पानी की टंकी,लकूला, आवास-विकास,लिंजीगंज व रेलवे रोड पर बनी पानी की टंकी के पानी में क्लोरीन का परीक्षण किया| जिसमें केबल रेलवे रोड पानी की टंकी में क्लोरिन की मात्रा मिली| वही अन्य चार टंकियों में क्लोरिन नही मिली|
मलेरिया विभाग के डॉ० आरके सिंह ने बताया की पानी में क्लोरिन की मात्रा ना होने से बुखार,टाइफाइड,दस्त आदि का खतरा बढ जाता है| चार टंकियों में क्लोरिन की मात्रा नही मिली|
महीनों से बिना क्लोरीन का पानी पिला रही पालिका
RELATED ARTICLES