Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाहसी बनने को छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के दांव

साहसी बनने को छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के दांव

फर्रुखाबाद:अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के द्वारा आयोजित मिशन साहसी के तहत चार विधालयों की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये| जिसमे छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया|
एबीवीपी जिला संयोजक आकाश वाजपेयी नेतृत्व में मिशन साहसी अभियान का आयोजन शहर के स्वामी रामानन्द बालिका इंटर कालेज, भारतीय महाविधालय , एनएकेपी महाविधालय, शकुन्तला देवी महाविधालय में आत्मरक्षा का शिविर लगाया जायेगा| जिसके तहत गुरुवार को एनएकेपी महाविधालय में प्रशिक्षण शिविर चलाया गया| जिसमे विधालय की कई छात्राओं ने हिस्सा लिया| महा विधालय की प्रोफेसर डॉ० पारुल मिश्रा ने कहा कि एबीवीपी द्वारा चलाये जा रहे मिशन साहसी छात्राओं को आत्मरक्षा के लिये प्रेरित करेगा|
इस दौरान शिवम कुशवाह आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments