फर्रुखाबाद:पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते का प्रतीक करवा चौथ नजदीक है। 27 अक्टूबर को पत्नियां व्रत धारण कर पति की दीघार्यु के लिए पूजा-अर्चना करेंगी। इसके लिए महिलाओं ने खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं पति भी किसी से पीछे नहीं हैं। पत्नियों के प्रति प्रेम का इजहार करने के लिए वह भी विशेष उपहारों की खरीददारी कर रहे हैं।सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखेंगी। इसके लिए वह जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं इसके लिए बाजार भी सज चुके हैं। कपड़ों की खरीदारी से लेकर ब्यूटी पार्लर की बुकिंग तक,लगभग हर जगह भीड़ देखने को मिल जाएगी। इस बार चांदी का करवा महिलाओं की विशेष डिमांड है|
स्टाइलिश साड़ियों की भरमार
अगर बात करें बाजार की तो इस बार स्टाइलिश साड़ियों की भरमार है। पिछले साल की तुलना में इस बार कपड़ों की खरीदारी ज्यादा हो रही है। इस करवाचौथ पर आप नया लुक भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए धोती साड़ी, डेनिम या लेगिंग के साथ साड़ी, जैकेट स्टाइल लुक, डबल पल्लू की साड़ी और ट्रेडिशनल लुक में फ्यूजन का तड़का भी लगा सकती हैं। मार्केट में सभी तरह के ऑप्शन मौजूद हैं।
डिजाइनर मेहंदी की मांग
करवा चौथ का व्रत मेहंदी के बिना अधूरा लगता है। मार्केट में बैठे मेहंदी वालों से महिलाएं डिजाइनर मेहंदी लगाने की डिमांड कर रही हैं। इसके अलावा अरेबिक, राजस्थानी और स्टैंप वाली मेहंदी भी चलन में है।
चांदी के करवा की बढ़ी डिमांड
करवा चौथ के व्रत में ‘करवा’ का खास महत्व होता है। इस बार रेट कम होने की वजह से चांदी के करवा की डिमांड है। सराफा की दुकानों पर चांदी से बने करवे बिक रहे हैं। इसके अलावा गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा और सिक्कों की भी बिक्री हो रही है। नेहरु रोड पर स्थित श्रीचन्द्र ज्वैलर्स के राजीव शुक्ला ने बताया की बाजारों में इस समय चांदी के करवा की कीमत 5 हजार से लेकर 10 हजार रूपये तक है|
डिजाइनर थाली है खास
इस साल करवा में आपको थाली का लुक भी बदला हुआ नजर आएगा। डिजाइनर थालियों की डिमांड काफी ज्यादा है। इसमें पूजा का सामान, करवा, हजारों में है|
स्टाइलिश छलनी से करें चांद का दीदार
पहले साधारण छलनी से भी पति और चांद का दीदार हो जाता था,लेकिन इस बार स्टाइलिश छलनियों की डिमांड काफी ज्यादा है। जरी-गोटे से सजी डिजाइनर छलनी की कीमत 100 से लेकर 500 रुपये तक में मौजूद है।
सुहागिनें चाँद का दीदार कर चांदी के करवा से देंगी अर्घ
RELATED ARTICLES