फर्रुखाबाद:अपनी मांगों को लेकर यूपी उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स एसोसिएशन के द्वारा प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया|
संगठन के अध्यक्ष हरगोविंद सैनी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने 6 सूत्रीय मांगे रखी| जिसमे सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज सेवा शर्त एक्ट 1976 में हुए संसोधन को वापस लेने, नियुक्त पत्र फार्म A पर रुल 22-(1) के अंतर्गत देने, श्रम कानून का पालन कराने,, न्यूनतम वेतन 18 हजार रूपये करने, आठ घंटे काम निर्धारित करने दवाओं से जीएचटी समाप्त करने की मांग की गयी|
इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया| कौशल कुमार, अजीत तिवारी, राजशेखर शुक्ला, गौरव तिवारी, संजीव कटियार, आलोक त्रिवेदी, श्याम मोहन शुक्ला,दीप दुबे, संजीब भारद्वाज, रोशन यादव, प्रतीक त्रिवेदी आदि रहे|
हक पाने को सड़क पर उतरा यूपीएमएसए
RELATED ARTICLES