फर्रुखाबाद:पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने इस बार नया कारनामा करके पुलिस का मित्र चेहरा एक बार सबके सामने ला दिया| उन्होंने बीते दिनों विभिन्य लोगों के चोरी गये मोबाइल उन्हें वापस दिलाकर दीपावली पर ख़ुशी का उपहार दिया है|
एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में जब एक नया खुलासा किया जो आज तक नही हुआ तो उसे देखकर तभी भौचक्के रह गये| चोरी की बाइक, कार व जेबरात तो पुलिस ने बरामद लेकीन किसी के चोरी किये गये मोबाइल सर्विलांस टीम के द्वारा वापस दिलाने की पहल एसपी संतोष मिश्रा की अपने आप में अनोखी पहल है| एसपी ने विनय कुमार, रंजना, ब्रहमपाल, नदीम हसन, सतेन्द्र सिंह राठौर, अशोक कुमार, रामसेवक गुप्ता, अंकुर कटियार, रोहित कुमार,मनोज कुमार गुप्ता, पवन मिश्रा, सुमित कुमार, डॉ० प्रतीक सिंह, लालू ठाकुर, शिवम पाल, अशोक कुमार, शशिकांत, प्रभाकर सिंह, यदुनाथ सिंह,संजीव अवस्थी, सुमित कुमार,रामवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह, राहुल सिंह आदि 25 लोगों के चोरी गये मोबाइल बरामद कर उन्हें लौटाये|
उम्मीद ना होने के बाद भी चोरी गये मोबाइल दीपावली के त्योहार पर वापस मिलने से लोगों ले चेहरे ख़ुशी से खिल उठे|
एसपी ने दीपवाली पर लाकर दिये चोरी गए 25 लोगों के मोबाइल
RELATED ARTICLES