फर्रुखाबाद:पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सांसद के घर पर एक दिवसीय उपवास करने का फैसला किया गया है| संगठन ने इस सम्बन्ध सांसद को पत्र देकर अवगत करा दिया है|
अटेवा पेंशन बचाओ मंच के अध्यक्ष नरेंद्र जाटव के नेतृत्व में तकरीबन दो दर्जन पदाधिकारी ठंडी सड़क स्थित बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के आवास पर पंहुचे और उन्हें ज्ञापन सौपा|जिसमे बताया गया की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आगामी 28 अक्टूबर को सुबह एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम संगठन करेगा| इस दौरान शिक्षक व अन्य कर्मी इसमे शामिल होंगे| संगठन ने बताया की बीते 1 अप्रैल 2005 को पुरानी पेंशन बंद कर दी गयी थी| सांसद ने सरकार से इस सम्बन्ध में बात करने का भरोसा दिया|
इस दौरान विमलेश शाक्य, शिवनन्दन लाल, मनोज सागर, रमेश कुमार, सुनील कुमार, सपन कुमार, अरुण राजपूत, रजनेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार आदि रहे|