Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedविकास मंच के प्रदर्शन के हुडदंग से गुलावी गैंग ने तौबा की

विकास मंच के प्रदर्शन के हुडदंग से गुलावी गैंग ने तौबा की

फर्रुखाबाद: विकास मंच ने आज जन समस्याओं को लेकर गुलाबी गैंग के सहयोग से नगर के चौक बाजार में धरना प्रदर्शन किया| इस दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हुडदंग किया जिससे गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव ने तौबा कर ली|

मंच व गुलाबी गैंग के कार्यकर्ता क्लासिक काम्प्लेक्स से नारेबाजी करते हुए चौक बाजार पहुंचे| इस दौरान फोटो खिचाने को लेकर मंच के कार्यकर्ताओं ने जोरदार धक्का मुक्की करके हुडदंग मचाया|

मंच के जिलाध्यक्ष मोहन अग्रवाल के कई बार समझाने के बावजूद कार्यकर्ताओं ने उनकी एक न सुनी बाद में मोहन अग्रवाल ने नगर पालिका के विकास कार्यों की पोल खोली| उन्होंने आरोप लगाया कि घटिया सामिग्री के कारण आईटीआई का मार्ग बनते ही उखड़ने लगा है|

उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका ने कूड़े दान की खरीददारी में काफी घपला किया है| घटिया ईटों को काफी ऊंची कीमत में खरीददारी करके नगरपालिका को चूना लगाया जा रहा है| नगर में स्मैक और सट्टा के कारोवार के कारण चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है|

मानव पदार्थों की बिक्री रुकवाने व नगर पालिका के घपले की जांच की कार्यवाही के लिए नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर को ज्ञापन दिया| गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव ने बताया कि मेरे समर्थको की भीड़ अधिक थी| मोहन अग्रवाल के कहने पर मंच के कार्यक्रम को समर्थन दिया गया था| मैंने मंच के कार्यकर्ताओं की हरकतों से मोहन अग्रवाल को अवगत करा दिया| अब वह ऐसे कार्यक्रमों में भाग नहीं लेगी जिससे उनके संगठन की छवि धूमिल हो|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments