अंशू हत्याकांड:चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही ना होने से आक्रोशित भीड़ ने बाजार कराया बंद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: अंशु हत्याकांड में लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है| पुलिस ने आरोपी तो गिरफ्तार कर लिये लेकिन दोषी पुलिस कर्मीयो पर कार्यवाही ना होने से आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद करा दिया| पुलिस फ़ोर्स मौके पर आ गयी|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला नवाब नियामत खां पश्चिम निवासी अंशु चौहान की बीते 20 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी| पुलिस ने मुकदमे के तीनों आरोपी को पुलिस ने बीते दिन ही गिरफ्तार कर लिया था| लेकिन मृतक के परिजन और साथी घटना में लापरवाही दिखाने वाले रेलवे रोड चौकी इंचार्ज दया महेश को निलंबित करने की मांग कर रहे है| बीती रात भी जाम लगाकर हंगामा किया गया और चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की मांग की|
इसके साथ ही सुबह पुन: परिजन आक्रोशित हो गये उन्होंने चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही ना होने पर रेलवे रोड का बाजार जबरन बंद करा दिया| कुछ दुकानदार खुद ही दुकान का शटर बंद कर खिसक गये| भीड़ का आक्रोश देख प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा डीबी तिवारी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने दुकानदारों को सुरक्षा का भरोसा दिया लेकिन दुकानदार हिम्मत नही जुटा पाये| इस दौरान पुलिस की परिजनों से नोकझोंक भी हो गयी|