Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeBUSINESSफालोअप:जन्मदिन के दिन ही अंशु को उतारा मौत के घाट

फालोअप:जन्मदिन के दिन ही अंशु को उतारा मौत के घाट

फर्रुखाबाद:बीती शनिवार की देर रात थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला नवाब नियामत खां पश्चिम निवासी अंशु चौहान को उसके जन्मदिन के दिन ही मौत के घाट उतार दिया गया| पूरा परिवार सकते में है| वही पुलिस ने आरोपी चिन्हित भी कर लिया| एसपी ने टीम बनाकर सभी पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द घटना का अनावरण करने के निर्देश दिये गये है|
शनिवार को अंशु का जन्मदिन था| पता चला इसी की पार्टी होटल पर चल रही थी| तभी अचानक विवाद हो गया| जन्मदिन के दिन ही अंशु को गोली मार मौत के घाट उतार किया| उसके परिवार की खुशीयां मातम में बदल गयी| पुलिस ने रात में ही कई ठिकानो पर दबिश दी| लेकिन फ़िलहाल आरोपी हाथ नही लगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments