Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराज्यपाल व सीएम योगी ने दी एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि

राज्यपाल व सीएम योगी ने दी एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि

लखनऊ:उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, अमौसी पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका पार्थिव शरीर विशेष विमान से लखनऊ लाया गया।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा कल रात लखनऊ से नई दिल्ली गए थे। आज सुबह विशेष विमान से स्वर्गीय एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर लेकर डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ लौटे। लखनऊ के एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद थे। एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वर्गीय एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। एयरपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव क साथ उनकी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे।
एयरपोर्ट के बाहर एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर विशेष वाहन पर रखा गया। जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ डीजीपी ओपी सिंह भी विधान भवन पहुंचे। विधान भवन में राज्यपाल राम नाईक ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि दी।कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के साथ बसपा के सतीश चंद्र मिश्र तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रतिनिधि के रूप में रामकृष्ण द्विवेदी ने स्वर्गीय श्री नारायण दत्त तिवारी जी को पुष्पमाला समर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के साथ कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल तथा अन्य नेताओं के साथ एनडी तिवारी के करीब रहे गणमान्य व्यक्तियों ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन किया। यूपी सरकार ने 20 व 21 अक्टूबर को राजकीय शोक की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments