Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: ट्रैक्टर ने साइकिल सबार छात्रा को कुचला,मौत

ब्रेकिंग: ट्रैक्टर ने साइकिल सबार छात्रा को कुचला,मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर लौट रही छात्रा को सीमेंट लदे ट्रैक्टर से कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| मौके पर पुलिस पंहुची पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी| ट्रैक्टर आगे जाकर पलट गया| जिससे चालक मौका देखकर भाग गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बढ़ेली निवासी 18 वर्षीय मनीषा पुत्री राजवीर हाई स्कूल की छात्रा थी| वह मुरहास के निकट थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा से सीमेंट भरकर एक ट्रैक्टर आ रहा था| ट्रैक्टर ने छात्रा को कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| चालक ने ट्रैक्टर भगाने का प्रयास किया लेकिन सड़क खराब होने के चलते वह पलट गया| जिससे चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया| घटना की सूचना पर मृतका के पिता राजवीर व धनदेवी मौके पर आ गये| सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम भी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये |
छात्रा की मौत होने से जाम के हालत बन गये| मृतका मनीषा के पिता राजवीर ने आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| सीओ ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments