Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेवी मन्दिर पर महाआरती में सड़क पर दिखी आस्था

देवी मन्दिर पर महाआरती में सड़क पर दिखी आस्था

फर्रुखाबाद:नवरात्रि की अष्टमी पर नगर के रेलवे रोड स्थित मठिया देवी मन्दिर पर आयोजित किये गये महाआरती के कार्यक्रम में श्रधालुओ का एक विशाल जनसमूह उमड़ा| जयकारो के साथ विधि विधान ने सभी ने माँ का प्रसाद व आशीर्वाद ग्रहण किया|
नंदी संकल्प सेना के प्रमुख विक्रांत अवस्थी ने पूर्व की भांति इस वर्ष भी माँ की महाआरती का आयोजन किया| जिसमे सभी ने माँ की आरती की और घर, समाज व जिले में सुख शांति बनाये रखने की मन्नत मांगी| सभी को मन्दिर के पुजारियों ने प्रसाद प्रदान किया| भीड़ मठिया देवी मन्दिर से लेकर चौक बाजार तक नजर आ रही थी| माँ के जयकारो और हरहर महादेव के जयकारों से सारा नगर गुंज उठा| वही नंदी सेना द्वारा राममन्दिर निर्माण के लिये चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान में भी सैकड़ों ने हस्ताक्षर किये|
इस दौरान क्रांति पाठक, नबल यादव, विशाल दुबे, रवि शुक्ला, गौरव सिंह, अरुण यादव, बबलू, रामबरन, सौरभ शाक्य, गोविन्द वाथम आदि मौजदू रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments