फर्रूखाबाद:72वां इन्फेंट्री डे सेना ने बड़ी ही धूमधाम से मनाया| इस दौरान साइकिल रैली निकाली गयी और युवाओं को सेना को एक विकल्प के रूप में चुनने के लिए जागरूक किया गया|
करियप्पा ट्रेनिंग ग्राउन्ड से सोमबार को सुबह 6 बजे सेंटर कमाण्डर बिग्रेडियर टीसी मल्होत्रा ने नौ सदस्यीय टीम को झण्डी दिखाकर विदा किया। यह रैली बेबर,शिकोहाबाद,आगरा,मथुरा,पलवल, होते हुए 22 अक्टूबर को इंडिया गेट पर समाप्त होगी। नौ सदस्यीय टीम का नेतृत्व कैप्टन मोहसिन कादरी कर रहे है। कैप्टन कादरी ने बताया हम रात्रि विश्राम के लिए इन स्थानों में गावों तथा कस्बों मे रूकेंगे।वहां पर नवयुवकों को स्वच्छ भारत निर्मल गंगा,गंगा अबिरल ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं जैसे विषयों के अतिरिक्त उत्साही युवकों को सेना में जाकर देश की सेवा करने को प्रेरित करेंगे।
सेना की नौकरी में भविष्य सुरक्षित व सम्मानित है। डिप्टी कमांडर कर्नल रविद सिंह,ट्रेनिंग बटालियन कमाण्डर कर्नल सिंह,ले0कर्नल राजी थामस,एचएस सामरा,पियूष शर्मा,मेजर अमित, व सूबेदार मेजर प्रताप सिंह भाटी उपस्थित रहे।