Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमहिला को 151 कदम चलाकर टप्पेबाज ले उड़े जेबरात

महिला को 151 कदम चलाकर टप्पेबाज ले उड़े जेबरात

फर्रुखाबाद:महिला के साथ टप्पेबाजों ने गुमराह करके जेबरात व नकदी साफ़ कर दी| जिसके बाद महिला के परिजन मौके पर आये| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मसेनी निवासी रानी राठौर पत्नी श्याम बाबू कोतवाली क्षेत्र के ही मोहल्ला गणेश प्रसाद निवासी मुन्ना लाल के पुत्र राजकुमार की सगाई कार्यक्रम में गयी थी| तभी मोहल्ले में ही उसे दो युवक मिले| उन्होंने गुमराह करके कान के कुंडल के साथ मंगल सूत्र और उसके पास से नकदी महिला से ले ली और उसे 151 कदम चलने को कहा| जिसके बाद महिला ने जब पीछे देखा तो दोनों युवक जेबरात व नकदी लेकर गायब हो गये| घटना की सूचना महिला ने पुलिस को दी| वही मोहल्ले के ही आशीष कनौजिया के घर पर लगे सीसी टीवी में युवक कैद हो गये| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
घुमना चौकी इंचार्ज दिनेश भारती ने बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments