Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपडेट:कोटा चयन को लेकर जमकर चली चप्पलें

अपडेट:कोटा चयन को लेकर जमकर चली चप्पलें

फर्रुखाबाद: कोटा चयन को लेकर चल रहे मतदान के दौरान फर्जी मतदान कराये जाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक ग्रामीण को चप्पलों से जमकर धुन दिया| जिसके बाद पूर्व कोटेदार का पुत्र अधिकारियों के सामने ही कार्यवाही रजिस्टर लेकर फरार हो गया| जिसके बाद अन्य लोगों ने मतदान किया|
विकास खंड बढ़पुर के ग्राम नूरपुर प्राथमिक विधालय में पूर्व कोटेदार की मौत के बाद कोटे की चयन को लेकर मतदान चल रहा था| पूर्व कोटेदार का पुत्र विवेक मृतक आश्रित में कोटा अपने नाम कराने का प्रयास कर रहा था व दूसरे पक्ष के दावेदार विटाना अग्निहोत्री मतदान के जरिये कोटा चयन की मांग कर रहे थे| सोमबार को कोटा चयन को लेकर मतदान प्रक्रिया बीडीओ बढ़पुर रामजी जयसवाल, ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद शुक्ला आदि ने कोटे के मतदान की प्रक्रिया शुरू करायी| लगभग डेढ़ सौ ग्रामीणों ने मतदान कर पाया था कि एक ग्रामीण को विवेक के समर्थकों ने फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाकर चप्पलों से पीट दिया| जिसके बाद हंगामा हो गया| पूर्व कोटेदार का पुत्र विवेक कुमार कार्यवाही रजिस्टर लेकर फरार हो गया| लेंकिन बाद में अन्य ग्रामीणों ने अपना मतदान जारी रखा| जिसके बाद लगभग 596 मत पड़े|
विवाद की सूचना मिलने पर एएसपी त्रिभुवन सिंह,एसडीएम अतिरिक्त रमेश चन्द्र यादव.सीओ सिटी रामलखन सरोज व कई थानों की फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उनके सामने भी विवाद की स्थित रही| बीडीओ ने बताया की मतदान की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी| डीएम के आदेश के बाद अगली प्रक्रिया से चुनाव कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments