डीजे की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जला

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:बीती रात डीजे की बंद दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख दिया| सूचना पर पंहुचे दुकान मालिक ने जब शटर खोला तब तक सामान के नाम पर केबल राख ही बची थी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला कलार निवासी रामू राजपूत पुत्र नरवीर सिंह राजपूत का बेबर रोड पर महेन्द्र शोरूम के सामने बढपुर निवासी रामकिशन के मकान में दुर्गा डीजे के नाम से दुकान है| रामू ने बताया कि बीती शुक्रवार की शाम लगभग 5:30 बजे उसके छोटे भाई सचिन ने दुकान को बंद किया| शनिवार तड़के गाँव वालों ने रामू को दुकान में आग लगने की सूचना दी|
सूचना मिलने पर रामू अपने परिजनों व अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर आ गया| उसने दमकल को सूचना दी| वही काफी देर तक दमकल के ना आने पर रामू ने पड़ोसियों की समर से पानी डालकर आग पर काबू पाया| रामू के अनुसार उसका एक जरनेटर, के साथ ही साउंड सिस्टम, बिजली की झालरें आदि लगभग तीन लाख रुपये का सामान जल गया|
रामू के पिता नरवीर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी|