Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमै टल्ली... मै टल्ली हो गई...

मै टल्ली… मै टल्ली हो गई…

कानपुर|| हैलट अस्पताल में एक नर्स ने अस्पताल के ही एक डाक्टर के प्रेम में पागल होकर दारू के नशे में ऐसा उत्पात मचाया कि घंटों मरीज और उनके रिश्तेदार परेशान होते रहे। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाला लाजपत राय अस्पताल हैलट में बीती रात ड्यूटी चेंज होने पर भारती नाम की नर्स अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बिना एप्रेन पहने पहुंच गयी।

उसे देखते ही इंचार्ज मैट्रेन ने फटकार लगाते हुए वापस कर दिया और निर्धारित पोशाक में ड्यूटी में आने की हिदायत दी। उस समय तो वह नर्स वहां से चली गयी। लेकिन कुछ देर बाद जब वह उसी पोशाक में वापस लौटी तो उसके मिजाज बदले हुए थे। भारती अस्पताल में तैनात एक डाक्टर को चिल्ला-चिल्ला कर अपना प्रेमी बता रही थी।

सूत्रों बताते है कि नर्स उस के प्यार के साथ-साथ शराब के नशे में धुत थी। उसने अपने प्रेम को जगजाहिर करने के साथ ही करने के साथ ही इमरजेंसी में बिना रुके गा-गा कर नाचना शुरू कर दिया। पहले तो कुछ देर वहां मौजूद रोगी और उनके तीमारदार उसकी बातों और डांस का आनंद लेते रहे। लेकिन जब लोगों ने उसको डांस रोकने के लिए कहा तो वह भड़क उठी। प्रेमी डाक्टर का नाम ले वह बीच में पड़ने वाले लोगों को देख लेने की धमकियां देने लगी।

इमरजेंसी में नर्स के डांस और हंगामे से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वहां मौजूद कर्मचारियों नर्स का हंगामा रुकता न देख इस बात की जानकारी सीएमएस को दी। हंगामे की सूचना मिलते ही सीएमएस फौरन इमरजेंसी पहुंचे और किसी प्रकार से नर्स को समझा-बुझा कर शांत किया। हैलट अस्पताल के हर कर्मचारियों के बीच नर्स और डॉक्टर के प्रेम प्रसंग का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments