Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रक चालक सीट बेल्ट लगाकर करे ड्राइविंग

ट्रक चालक सीट बेल्ट लगाकर करे ड्राइविंग

फर्रुखबाद:(मोहम्मदाबाद)इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से सुरक्षित ड्राइविंग अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया| जिसमे ट्रक चालकों को ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट लगाने की नसीहत दी गयी|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के बेबर रोड पर स्थित गैसिंगपुर गैस प्लांट पर प्लांट का ट्रक चलाने वाले चालकों के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया| जिसमे पंहुचे यातायात प्रभारी देवेश कुमार व उनकी टीम ने ट्रक चालकों को ड्राइविंग के दौरान कुछ जागरूकता रखने की सलाह दी| उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षित ड्राइविंग करनी है तो सीट बेल्ट जरुर लगाये| साथ ही वाहन चलाते समय नशा ना करे| जिससे दुर्घटना का खतरा अधिक रहता है| बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की सलाह दी| इसके बाद टीआई व उनके साथ आये चन्द्रप्रकाश आदि को सम्मानित भी किया गया| इस दौरान वरिष्ठ प्रबन्धक विपिन गोयल, सहायक प्रबन्धक गौरव वर्मा,विनोद कुमार सैनी आदि ने सभी ट्राफिक पुलिस कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments