फर्रुखाबाद: बीते दिन नेटविजन कार्यालय में कुछ दबंगों ने तोड़फोड़ कर दी थी| जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था| पुलिस ने बुधवार को आधा दर्जन तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है| पुलिस उनसे पूंछतांछ कर रही है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मसेनी स्थित नेट विजन कार्यालय में दबंगों ने घुसकर तोड़फोड़ कर दी थी| जिसके बाद डेन नेटवर्क के संचालक संग्राम सिंह व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया गया था| संग्राम सिंह ने भी कोतवाली में तहरीर दी थी| लेकिन मुकदमा दर्ज नही किया गया|
बुधवार को पुलिस ने नेटविजन कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में हाथीखाना निवासी साजिद उर्फ़ मट्टन पुत्र शाबीर, फिरोज पुत्र शाकीर, मित्तू कूंचा निवासी पारस मिश्रा पुत्र गिरीश मिश्रा के साथ ही सिबिल लाइन निवासी शीलू यादव पुत्र प्रमोद, रिंकू पुत्र नन्हे लाल, अजीत यादव पुत्र भगवान सिंह गिरफ्तार किया| सीओ सिटी रामलखन सिंह सरोज कोतवाली पंहुचे उन्होंने आरोपियों ने पूंछतांछ की|
नेटविजन कार्यालय में तोड़फोड़ के आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES