Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEजीजा-साली ने लिखी कुंबरपाल की मौत की पटकथा

जीजा-साली ने लिखी कुंबरपाल की मौत की पटकथा

फर्रुखाबाद:बीते दिन कोतवाली कायमगंज में ईंटो से कुचलकर मौत के घाट उतारे गये कुंबर पाल की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर दिया| घटना के पीछे जीजा-साली का प्रेम प्रसंग सामने आया| पुलिस ने जीजा साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला नगला खुमानी निवासी 32 वर्षीय कुंबरपाल राजपूत अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर खेत पर खून से लहुलुहान पड़े थे| जब उसकी सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी| पुलिस ने नगला खुमानी निवासी निर्मला पुत्र जयसिंह के साथ ही निर्मला के जीजा शिशुपाल पुत्र रामदास निवासी नगला पीतम को दबोच लिया| पूंछतांछ में जीजा साली के प्रेम सम्बन्धों का खुलासा हुआ|
एसपी संतोष मिश्रा ने पुलिस लाइन में सभागार में बताया कि कुंबरपाल अक्सर निर्मला की बात उसके जीजा शिशुपाल से कराता था| कुछ समय बाद निर्मला पर कुंबरपाल की नजरें खराब हो गयी| वह अक्सर निर्मला से उसके प्रेमी जीजा से फोन पर बात कराने के बदले उसकी अस्मत की मांग करने लगा| जब पानी सिर से ऊपर से गुजरा तो शिशुपाल ने अपनी प्रेमिका साली के साथ कुंबर पाल को रास्ते से हटा देने की स्क्रिप्ट लिखी| पूरी पटकथा को लिखने के बाद शिशुपाल ने अपनी प्रेमिका निर्मला से कुंबरपाल को रात में खेतों की तरफ बुलवाया| जंहा उसकी दोनों ने मिलकर ईंटो से कुचलकर हत्या कर दी|
स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित, प्रभारी निरीक्षक कायमगंज जसबंत सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments