Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराठौर-साहू सामाज को राजनीति में आने की नसीहत

राठौर-साहू सामाज को राजनीति में आने की नसीहत

फर्रुखाबाद:जिला राठौर साहू समाज के कार्यक्रम में समाज को अनदेखा करने का आरोप लगाये गये| इसके साथ ही साथ समाज को राजनीति में अग्रसर होने की नसीहत दी गयी|
शहर के नवभारत सभा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ| कुल 176 मेधावियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया| सातों व्लाक से एक वयोवृद्ध पुरुषों व सात महिलाओं को सम्मानित किया गया| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने भी मेधावियों को सम्मानित किया| इसके साथ ही उन्होंने कहा की वह पूरे समाज के साथ है| उन्होंने राठौर-साहू सामाज के लिये एक भवन बनवाये जाने के लिये वजट देने की घोषणा की|
मुख्यअतिथि के रूप में आये सीतापुर विधायक राकेश राठौर ने कहा कि इस समाज को राजनीति के लिये अग्रसर होने की जरूरत है| उन्होंने कहा कि हमारी संख्या काफी होने के बाद भी उन्हें राजनैतिक मंचों व सरकारी समितियों में उचित दर्जा नही मिल पा रहा है| अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई शैलेन्द्र सिंह राठौर ने समाज को नौकरी में आने की नसीहत दी| कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० राजाराम व संचालन मनोज राठौर ने किया| इस दौरान जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र, रामसिंह राठौर, संजय राठौर, वीपी राठौर, पंकज राठौर, मुन्ना लाल राठौर आदि रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments