Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबैनामे को लेकर तहसील में चले लाठी डंडे,सगे भाई लहूलुहान

बैनामे को लेकर तहसील में चले लाठी डंडे,सगे भाई लहूलुहान

फर्रुखाबाद:भूमि के बैनामे को लेकर सदर तहसील में दो पक्षों में कहा-सुनी के बाद जमकर मारपीट हो गयी| दबंगों ने रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर सगे भाईयों को पीट-पीट कर लहुलुहान कर दिया| घटना के बाद मौके पर पुलिस ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की|
थाना कमालगंज के ग्राम जरारी निवासी लतीफ गाँव की ही खलील, आकिल, वकील आदि की पैतृक भूमि का बैनामा अपने नाम कराने तहसील सदर आये थे| लतीफ के साथ उसका भाई खालिद भी आया हुआ था| विक्रेता पक्ष का कहना है कि जिस भूमि का बैनामा हो रहा था वह उनकी पैत्रक भूमि है| कागजी कार्यवाही रजिस्ट्रार प्रदुम सिंह कर रहे थे| उसी दौरान जरारी के ही एक दर्जन से अधिक हमलावर आ गये| उन्होंने बैनामा गलत तरीके से कराने का आरोप लगाया|
देखते ही देखते आरोपी हमलावर हो गये| उन्होंने खालिद व लतीफ को लाठी-डंडो से पीटकर लहुलुहान कर दिया| सूचना मिलने पर थाना मऊदरवाजा के इंस्पेक्टर वीरपाल तोमर थाना पुलिस के साथ मौके पर पंहुचे| पुलिस के पंहुचने से पूर्व हमलावर मौके से फरार हो गये| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments