Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसात अक्टूबर तक बढ़ी यूपी टीईटी में पंजीकरण की अंतिम तारीख

सात अक्टूबर तक बढ़ी यूपी टीईटी में पंजीकरण की अंतिम तारीख

लखनऊ:उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 का पंजीकरण तीन दिन तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शाम छह बजे तक ही इसका पंजीकरण होना था।
प्रदेश सरकार ने इसमें बैठने के इच्छुक अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार से वंचित न करने का निर्णय लिया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र इलाहाबाद के अनुसार अब इसमें पंजीकरण कराने के इच्छुक सात अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। अभी तक करीब 18 लाख पंजीकरण और छह लाख शुल्क सहित आवेदन आये हैं। इसकी वेबसाइट काफी दिन तक हैंग रहने के बाद भी पंजीकरण कराने वालों का जोर लगा है। आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से चल रही है। इसमें पंजीकरण पर्याप्त हो गए हैं लेकिन, समय सीमा न बढऩे से आवेदन पूरे नहीं हो सकेंगे।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2018 में पंजीकरण कराने की होड़ मची है। तीन-चार दिन व्यवधान के बाद कल वेबसाइट शुरू होने के 24 घंटे में ही पंजीकरण का आकड़ा करीब 13 लाख पहुंच गया, इनमें लगभग आठ लाख नए अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। इसकी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा शुल्क जमा करने आदि में अब भी समस्या आ रही है। आवेदन की संख्या पंजीकरण की अपेक्षा एक चौथाई ही है।
टीईटी की वेबसाइट आठ दिन के लंबे अंतराल बाद मंगलवार शाम छह बजे चल पड़ी। इस दौरान हजारों अभ्यर्थी पंजीकरण व आवेदन के लिए परेशान रहे हैं। प्रक्रिया शुरू होते ही पंजीकरण कराने की मानों होड़ मच गई, बुधवार रात आठ बजे तक करीब 13 लाख पंजीकरण कर दिए गए हैं। 24 घंटे में करीब आठ लाख नए अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। ज्ञात हो कि आठ दिन पहले तक पंजीकरण महज साढ़े पांच लाख ही हो सके थे। अभ्यर्थियों की मानें तो उनका पंजीकरण आसानी से हो रहा है लेकिन, ऑनलाइन आवेदन के लिए अब भी जूझना पड़ रहा है। कई-कई बार प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है।
परीक्षा शुल्क कटने व रसीद मिलने में अब भी समस्या आ रही है। इसीलिए आवेदन चार लाख ही हो सके हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वेबसाइट शुरू जरूर हुई है लेकिन, उसमें सुधार नहीं है। माना जा रहा है कि कई दिन बाद वेबसाइट खुलने से पंजीकरण व आवेदन का एकाएक दबाव बढ़ा है इसीलिए आवेदन पूरा करने में परेशानी हो रही है, स्थिति सामान्य होते ही आवेदन भी रफ्तार पकड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments