Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEलाठी से पीट-पीट कर युवक को उतारा मौत के घाट

लाठी से पीट-पीट कर युवक को उतारा मौत के घाट

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) बीती रात विवाद होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी| घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| मृतक के भाई ने हत्यारोंपियों के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम रूपनगर पकरिया निवासी 28 वर्षीय अरविन्द उर्फ़ होरीलाल यादव का गाँव के ही लोगों ने कटिया डालने को लेकर विवाद चल रहा थ| जिसके चलते दोनों पक्षों में तनाव का माहौल था| बीती रात अरविन्द कटियाडाल रहा था| उसी दौरान पड़ोसियों ने विरोध कर दिया| जिस पर विवाद हो गया| आक्रोशित हमलावरों ने लाठी से युवक को पीट दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये| वही भूमि विवाद की भी बात सामने आ रही है|
मृतक के भाई रविन्द्र यादव ने आरोपी पड़ोसी कुश यादव पुत्र जगपाल सिंह, हरिनन्दन यादव पुत्र साहब सिंह, राजीव व धीरेन्द्र पुत्र रामस्वरूप यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| प्रभारी निरीक्षक सुदीप मिश्रा ने बताया की अभी आरोपियों की तलाश की जा रही है| शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है| भूमि विवाद का भी मामला सामने आया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments