फर्रुखाबाद:(राजेपुर)केंद्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ला के पीएसओ ड्यूटी पर तैनात दारोगा तारबाबू तरुण के गोली मारकर आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है| पुलिस को आत्महत्या में प्रयोग की गयी सर्विस रिवाल्वर में तीन खोखे फंसे हुए मिले| जिससे इस बात की पुस्टि हुई की आत्महत्या में तीन गोली चलायी गयी|
पीएसओ ड्यूटी पर दरोगा के साथ हेड कांस्टेबल हरिशंकर, सिपाही दीपसिंह व कौशल एवं जीप चालक रामवीर सिंह तैनात थे| घटना के बाद जब पुलिस कर्मी मौके पर पंहुचे तो उनकी खून से लथपथ लाश जमीन पर पड़ी थी| मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू की| एसपी संतोष मिश्रा के निर्देश पर दरोगा की मौत की जाँच सीओ अमृतपुर सुरेंद्र सिंह ने शुरू कर दी| उन्होंने मौके पर जाकर जायजा लिया|
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मौके से दारोगा की जो सर्विस रिवाल्वर मिली है उसमे तीन खोखे व तीन जिन्दा कारतूस मिले| शाम को एसपी संतोष मिश्रा व एएसपी त्रिभुवन सिंह भी घटना स्थल पर पंहुचे| उन्होंने दुकानदार शालिम पुत्र अयूब से बात की|