Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEतगादे के विवाद में सभासद व होटल मालिक में मारपीट

तगादे के विवाद में सभासद व होटल मालिक में मारपीट

फर्रुखाबाद: बीते 16 महीने पूर्व चुनाव लड़ने के लिये दिये गये रूपये का तगादा करने के दौरान होटल मालिक व सभासद में जमकर मारपीट हो गयी| पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आयी| उन्हें हवालात में बंद किया तो दोनों हवालात में भी लड़ गये| जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बाहर निकाल कर बैठाया|
मोहल्ला गढ़ी कोहना निवासी नीरज कनौजिया की नेहरु रोड पर सराफा की दुकान है| उनका पुत्र लव कनौजिया नगर पालिका सदर में सभासद है| शहर कोतवाली के मोहल्ला पलरिया निवासी नरेंद्र तिवारी उर्फ़ कल्लू डियर ने बताया की लव कनौजिया सभासद का चुनाव लड़े थे तो उन्होंने ढाई लाख रूपये उधार लिये थे| जब रूपये मांग रहे है तो वह बीते लगभग 16 महीने से टरका रहें है| कल्लू का रोडबेज बस अड्डे के पास होटल है|
नरेंद्र ने बताया की सोमबार को शाम वह अपने पुत्र के अंकुर तिवारी के साथ तगादा करने उनके पिता के पास गये थे | उसी दौरान लव के पिता नीरज ने फोन कर लव को बुला लिया| लब के आते ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और दोनों पक्षों को कोतवाली ले गयी| जंहा कोतवाली के भीतर भी दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी| जिसके बाद दोनों पक्षों को अलग-अलग बैठाया गया|
लव कनौजिया ने बताया कि चुनाव के दौरान एक लाख रूपये नरेंद्र ने दिया था| डेढ़ लाख रूपये उसने मेरी जमीन खरीदने के लिये दिये थे| लेकिन बाद में जमीन नही खरीदी| एसएसआई देवेन्द्र गंगवार ने बताया की जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments