Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedविदेशी दंपत्ति ने मेला राम नगरिया का लुत्फ़ उठाया

विदेशी दंपत्ति ने मेला राम नगरिया का लुत्फ़ उठाया

फर्रुखाबाद: विदेशी दंपत्ति ने आज मेला राम नगरिया का लुत्फ़ उठाया और पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन से भेंट की|

न्यूजीलैंड से आये जान हैरिस व उनकी पत्नी एलिस हैरिस ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर एसपी से मुलाकात की| विदेशी दंपत्ति ने एसपी को बताया कि उनके पिता जेएफ डब्लू हैरिस पुलिस कप्तान थे और आजादी के बाद सन १९४७ में उमकी पहली पोस्टिंग इसी जिले में हुयी थी|

विदेशी दंपत्ति ने यहाँ आकर अपने पिता की यादों को ताजा किया| दम्पत्ति ने अपने पिता की साथियों के साथ वाला फोटो भेंट किया| पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह फोटो बनवाकर पुलिस लाइन में लगाया जाएगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments