Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाफिज ने घर के भीतर फांसी लगाकर दी जान

हाफिज ने घर के भीतर फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद: घर के कमरे में हाफिज ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्माइल गंज सानी निवासी 35 वर्षीय आकिब पुत्र साबिर मस्जिद में आफिज थे| परिजनों के मुताबिक सुबह लगभग 4:30 बजे वह नबाज पढ़ाने चले गये| लगभग 5:30 बजे वह घर वापस आ गया| लेकिन किसी से बातचीत किये बिना ही वह अपने कमरे में चला गया| उसने कमरे के भीतर पंखे में रस्सी से लटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|
काफी देर बाद परिजनों ने उसके शव को कमरे में रस्सी से लटका देखा| उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी| लेकिन परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने में आना कानी कर रहे थे| पुलिस ने शव अक पंचनामा भरा|
प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया गया है| जिसमे फांसी से ही मौत की पुष्ठी हुई है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments