Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाजार बंद कराने सड़क पर उतरे व्यापारी

बाजार बंद कराने सड़क पर उतरे व्यापारी

फर्रुखाबाद:लगातार बढ़ रह पेट्रोल, डीजल दामो के साथ ही साथ बेलगाम मंहगाई के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर सड़क पर उतर प्रदर्शन किया| वही बंदी के दौरान लिंजीगंज बाजार पूरा खुला रहा| यंहा बंदी का कोई असर देखने को नही मिला|
शुक्रवार को सुबह चौक बाजार पर नगर उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में एकत्रित हुये| इसके बाद उन्होंने मुख्य मार्गों पर जुलूस निकाल बाजार बंद कराया| कई जगह बाजार बंद कराने को लेकर व्यापारियों से नोक झोंक हो गयी| लाल दरवाजे पर एक मोबाइल शॉप पर पंहुचे व्यापारियों ने दुकान बंद करने का दबाब बनाया|
लेकिन दुकानदार बंद करने को राजी नही हुआ| उसी दौरान एक व्यापारी ने दुकान की मेज में हाथ मार दिया| इस बात पर विवाद बढ़ गया| बाद में व्यापारी नेता पुन्नी शुक्ला ने समझाकर मामले को शांत किया| दोपहर तक आधा बाजार बंद और आधा खुला रहा| व्यापारी नेताओं के आने पर दुकानें बंद होती जाते ही खुल जाती| लिंजीगंज बाजार पूरा खुला रहा|
अधिकांश मेडिकल रहे खुले
नगर में व्यापार मंडल ने बाजार बंद कराने का दाबा किया था| बाजार बंदी के दौरान कैमिस्ट एवं द्रागिस्ट एसोसिएशन ने भी सभी मेडिकल स्टोर बंद रखने की घोषणा की थी| लेंकिन उसका कोई असर मेडिकलों पर नजर नही आया| अधिकांश मेडिकल खुले रहे|
जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया की उनके नेतृत्व में ही बंदी करायी गयी| सभी व्यापारियों का सहयोग रहा| पूरे जिले से व्यापारियों ने सहयोग किया| बंटी सरदार, पुन्नी शुक्ला, किशन कन्हैया, राकेश अग्रवाल, विशाल दुबे, विजय दीक्षित, सुधीर चौरसिया, सिराज अहमद, सौरभ दीक्षित व रवि शंकर चौहान, अनिल चौरसिया आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments