Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEदवा प्रतिनिधि के तमंचा मार नकदी व सामान लूटा

दवा प्रतिनिधि के तमंचा मार नकदी व सामान लूटा

फर्रुखाबाद: दवा का व्यापार करके बाइक से घर लौट रहे एमआर को बदमाशों ने मारपीट कर नकदी व सामान लूट लिया| पुलिस ने पूर्व बीजेपी चेयरमैंन की सूचना पर जाँच पड़ताल की| पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी|
थाना शमसाबाद क्षेत्र के व्लाक रोड निवासी शिवकुमार पुत्र जगवीर एक दवा कम्पनी के प्रतिनिधि है| शिवकुमार मंगलवार शाम को काम से घर लौट रहे थे| तभी थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम खिनमिनी के निकट बदमाशों ने उसकी बाइक रोंक ली| हमलावरों ने तमंचे की बट शिवकुमार के आँख में मारने का प्रयास किया| जिससे शिव कुमार चुटहिल हो गये| बदमाश उसका मोबाइल, 30 हजार रूपये व उसका बैंग लेकर फरार हो गये|
शिव कुमार ने घर पंहुच कर घटना की जानकारी पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता से की| विजय गुप्ता ने थाना नवाबगंज व थाना मऊदरवाजा पुलिस को सूचना दी| वह पीड़ित के साथ पुलिस को लेकर मौके पर पंहुचे| थाना मऊदरवाजा पुलिस ने जाँच पड़ताल की| प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments