Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedयौन उत्पीड़न का आरोपी सिपाही इमरान जेल गया

यौन उत्पीड़न का आरोपी सिपाही इमरान जेल गया

फर्रुखाबाद: आखिरकार यौन उत्पीड़न का आरोपी सिपाही आखिरकार आज जेल चला ही गया|

कोतवाली मोहम्दाबाद के चर्चित सिपाही इमरान आज यौन उत्पीड़न के मुकद्दमे में अदालात में हाजिर हुआ| अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया| मालूम हो कि इमरान ने कोतवाली मोहम्दाबाद में तैनाती के दौरान तकीपुर निवासी सुनील गिहार की पुत्री पूजा से शादी करने का ढोंग रचकर उसके साथ दुष्कर्म किया|

जब पूजा ने उससे शादी करने को कहा तो इमरान ने उसे मार डालने के लिए गंगा में फेंक दिया था| बाद में इमरान के विरुद्ध उत्पीड़न का मुकद्दमा दर्ज हुआ तो इमरान ने नौकरी बचाने व जेल जाने से बचने के लिए पूजा से निकाह कर लिया और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में गिरफ्तारी से बचने के लिए अपील की थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments