Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकच्ची बोरिंग धंसने से सगे भाईयों सहित चार दबे

कच्ची बोरिंग धंसने से सगे भाईयों सहित चार दबे

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) कच्ची बोरिंग में अचानक दो सगे भाईयों सहित चार ग्रामीण दब गये| जिन्हें कड़ी मसक्कत के बाद निकाल कर सीएचसी भेजा गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वाया निवासी अजय व विजय पुत्र बलजीत अपनी कच्ची बोरिंग का पानी नीचे चला जाने के कारण उसमे घुसकर मिट्टी खोद रहे थे| बोरिंग के ऊपर दो गरमी चन्द्रभान पुत्र पातीराम व डबले पुत्र विनोद प्रजापति मिट्टी रस्सी से खीच रहे थे| अचानक ऊपर से मिट्टी का टीला बोरिंग में चला गया जिससे चन्द्रभान व डबले भी उसमे दब गये|
चारो के एक साथ दबने से हडकंप मच गया| सूचना पर एसडीएम कायमगंज अनिल कुमार व तहसीलदार गजेन्द्र सिंह मौके पर आ गये| ग्रामीणों की मदद से चारो को बाहर निकाल सीएचसी भेजा गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments