Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEभजन सम्राट अनूप जलोटा व जसलीन के रिश्ते पर बोलीं उनकी पहली...

भजन सम्राट अनूप जलोटा व जसलीन के रिश्ते पर बोलीं उनकी पहली पत्नी

मुंबई:बिग बॉस 12 के घर में जसलीन मथारू और अनूप जलोटा के रिश्ते के खुलासे के बाद अनूप जलोटा पर और इस रिश्ते पर अपनी बात कहने वाले लोगों का तांता लगा हुआ हैl अब इस रिश्ते पर अनूप जलोटा की पहली पत्नी सोनाली राठौड़ ने भी अपनी बात रखी हैl
इस बारे में सोनाली राठौड़ करती है,’ मैं मेरे पूर्व पति के बारे में क्यों बात करूं? मैं अब उस रिश्ते से बहुत आगे बढ़ गई हूं और मैं मेरे व्यक्तिगत जीवन में बहुत खुश हूं l मैं अनूप जलोटा के लिए शुभकामनाएं दे सकती हूं कि वह उनके जीवन में व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों में ऊंचाइयों पर जाएंl’ गौरतलब है कि अनूप जलोटा ने जीवन में तीन बार शादी की है जिसमें उनकी पहली पत्नी सोनाली राठौड़ रहीं, जिनके साथ बाद में उनका तलाक हो गयाl उनकी दूसरी पत्नी बीना भाटिया थी और यह एक अरेंज मैरिज थीl
हालांकि बाद में यह रिश्ता भी डिवोर्स पर खत्म हुआ और तीसरी शादी उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल की भतीजी मेघा गुजराल के साथ की जो 25 नवंबर 2014 को न्यूयॉर्क शहर के अस्पताल में लीवर फेल होने के कारण चल बसीं l गौरतलब है कि अनूप जलोटा से जसलीन मथारू 37 वर्ष छोटी है और अनूप जलोटा जसलीन मथारू के संगीत गुरु हैंl दोनों ने जब से उनके रिश्ते को लेकर खुलासा किया हुआ है, तब से दोनों चर्चा में बने हुए हैl अनूप जलोटा को एक बेटा भी हैl
अनूप जलोटा और जसलीन की प्रेम कहानी को लेकर काफी किस्से बाहर आ रहे हैं। ऐसे में जसलीन के पिता केसर ने चौंकाने वाले बयान दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वह अनूप के साथ अपनी बेटी के रिश्ते को कभी भी मंजूरी नहीं देंगे। उन्होंने तो यहां तक कहा है कि पिछले साढ़े तीन साल में उन्हें यह कभी पता नहीं चला कि उनकी बेटी और अनूप में कोई रिश्ता भी है। उनका कहना है कि मुझे ऐसे ऐसे कॉल आ रहे हैं और मेरी बेटी को लेकर भद्दी बातें की जा रही है जिसकी वजह से मैं काफी परेशान हूं। लोग कह रहे हैं कि मुझे अपनी बेटी को किसी भी हाल में बिग बॉस के घर में नहीं जाने देना चाहिए था। तो कुछ लोग कह रहे हैं कि वो मेरी जगह रहते तो उसे गोली मार देते। लेकिन मैं उन पैरेंट्स में से नहीं हूं जो इस तरह कदम उठाए। लेकिन हां मैं अपनी तरफ से कभी इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाऊंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments