Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपत्नी की तलाश में गए युवक को पुलिस ने दबोचा

पत्नी की तलाश में गए युवक को पुलिस ने दबोचा

फर्रुखाबाद: गायब पत्नी की तलाश में कोतवाली गए युवक सुखवीर शाक्य को पुलिस ने  हिरासत में ले लिया|

कोतवाली कायमगंज शिव ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक प्रभाकर मिश्रा जनपद काशीराम नगर थाना सिड्पुरा के ग्राम अजीत नगर निवासी जगदीश शाक्य के पुत्र सुखवीर को साथ लेकर उसकी पैरवी में शहर कोतवाली पहुंचे| उन्होंने सुखवीर की हाई कोर्ट दायर अपील के निर्देशों का हवाला देते हुए इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार से सुखवीर की पत्नी साधना को तलाश करने की सिफारिश की| इंस्पेक्टर ने यह कहकर सुखवीर को बिठा लिया कि साधना को गायब कराने में तुम्हारा भी हाँथ है|

साधना थाना सिड्पुरा के ग्राम वाजीदपुर निवासी ब्रजेश उपाध्याय की १६ वर्षीय पुत्री है| वह बीते वर्ष कायमगंज में अपनी बहन भावना, बहनोई अवनीश मिश्रा के घर आई थी और १ फरवरी २०१० को वहीं से अपने प्रेमी टिंकू शाक्य के साथ चली गई| साधना को बहला-फुसला कर गायब करने के मामले में ग्राम वाजीदपुर निवासी यादराम व उनके बेटे टिंकू व देवेन्द्र तथा पत्नी मुन्नी देवी तथा गया प्रसाद के पुत्र अवनीश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई|

यादराम ब्रजेश की खेती को बंटाई पर करने के कारण घरेलू सम्बन्ध हो गए थे| प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि सुखवीर टिंकू का मौसेरा भाई है| उसने साधना को भगवाने में टिंकू व उसके घरवालों की मदद की थी| पुलिस ने यादराम आदि आरोपियों को जब गिरफ्तार किया तो आरोपी पक्ष के लोगों ने सुखवीर व साधना की आर्य पद्धति से कागजों में शादी दर्शा दी और इसी प्रमाण पत्र के आधार पर जमानते हो गयीं| जब सुखवीर को पता चला कि साधना की उसके साथ शादी हो चुकी है तो उसने पत्नी को बरामद कराने के लिए उच्च न्यायालय में अपील दायर की|

साधना प्रभाकर के बेटे की साली है इसी लिए वह सुखवीर की मदद कर रहे हैं| उधर साधना के अपहरण के मुकद्दमे की जांच करने वाले दरोगा ने सुखवीर को भी अभियुक्त बना दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments