Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedचोरों ने शटर खोलकर गोलक से नगदी उड़ाई

चोरों ने शटर खोलकर गोलक से नगदी उड़ाई

फर्रुखाबाद: पुलिस की लापरवाही के कारण चोरों के हौंसले दिनोदिन बड़ रहे हैं| चोरों ने बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी की दूकान का शटर खोलकर गोलक से हजारों रुपये की नगदी उड़ा डी|

रोडवेज बस स्टेशन के सामने पंजाब बैंक के निकट ग्राम विजाधरपुर निवासी मनोज शुक्ला थोक में कपूरी, तम्बाकू का व्यापार करते हैं| चोरों ने बीती रात किसी उपकरण से उनके शटर में लगा छोटा गेट खोल दिया और अन्दर कमरे में रखी गोलक से २० हजार रुपये निकाल ले गए| चोरों ने शटर खोलने के लिए ईंटों का इस्तेमाल किया शटर के निकट टूटीं मिली| सुबह ८ बजे जब प्रमोद अवस्थी दूकान खोलने गए तो शटर खुला देखकर भौंचक्के रह गए|

कादरीगेट चौकी प्रभारी प्रमोद पाण्डेय व दरोगा अनेक सिंह ने घटना की जांच-पड़ताल की| तीन दिन पूर्व भी चोर रोडवेज बस स्टेशन के सामने शटर व दुकान के ताले तोड़कर ४० हजार रुपये की नगदी आदि कीमती सामन निकाल ले गए थे| चौकी प्रभारी ने बताया कि अब उनके पास मात्र दो सिपाही हैं जबकि चौकी में २१ सिपाही थे बांकी सिपाही इंस्पेक्टर ने कोतवाली में सम्बद्ध कर लिए हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments