अव्यवस्था की भेट चढ़ी ”आयुष्मान भारत” योजना की लांचिंग

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:अव्यवस्था और अनदेखी की भेट जिले में आयुष्मान योजना जिले में चढ़ गयी| जिससे जिलाधिकारी व सांसद सभी खफा दिखायी दिये| उन्होंने लापरवाही पर सख्त कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कही है|
आयुष्मान योजना का जिले में शुभारम्भ लोहिया अस्पताल के एक छोटे से हाल में जिलाधिकारी मोनिका रानी व सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा किया गया| जिसमे 9 लाभार्थियों सरिता निवासी चाँदपुर,सपना कटियार निवासी नेकपुर कला,सविता निवासी चाँदपुर, सुरजा देवी निवासी नेकपुर, उर्मिला देवी चाँदपुर, कमला देवी निवासी चाँदपुर, रामसखी निवासी नेकपुर कला, राजरानी निवासी नेकपुर, मंजूदेवी बढ़पुर को योजना का गोल्डन कार्ड डीएम व सांसद ने दिया|
कार्यक्रम में पीएम मोदी का रांची से आयुष्मान योजना का शुभारम्भ कर रहे थे| जिसका लाइव प्रसारण भी एलसीडी पर दिखाया जाना था| अधिकारीयों की लापरवाही सामने आयी| हाल में लगी एलसीडी दगा दे गयी| तकरीबन आधा घंटे तक कार्यक्रम बाधित रहा| जब रांची में पीएम मंच पर आ गये| उन्होंने मंच के कई कार्य पूर्ण कर लिये तो उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोलने लगे| तकरीबन आधा घंटे बाद एलसीडी चालू हुई लेकिन उसकी आवाज फिर भी संतोष जनक नही थी| इस पर जिलाधिकारी मोनिका रानी मंच से ही योजना के नोडल अधिकारी डॉ० राजवीर सिंह पर खफा हो गयी| उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की| डीएम को खफा देख सीएमओ डॉ० अरुण कुमार व लोहिया सीएमएस डॉ० तिवारी व्यवस्था दुरस्त करने में लग गये| करीब आधे घंटे के बाद एलसीडी पर पीएम लाइब हो सके|
वही सांसद मुकेश राजपूत भी आयुष्मान भारत की लांचिंग एक छोटे से हाल में करने को लेकर खफा दिखे| भीड़ की जगह स्वास्थ्य कर्मी व कुछ आशाओं को बैठाया गया| सांसद मुकेश राजपूत ने जेएनआई को बताया कि इतनी बड़ी योजना की इस तरह से विभाग लांचिंग करेगा इसकी उम्मीद नही थी| उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम में किस-किस की लापरवाही रही इसको चिन्हित कर स्वास्थ्य मंत्री व शासन को लिखा जायेगा|
जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,रुपेश गुप्ता, डॉ० अभिषेक चतुर्वदी,डॉ० अशोक कुमार, राहुल राजपूत आदि रहे|