फर्रुखाबाद: स्वास्थ्य संबिदा कर्मियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अरुण कुमार से भेट कर उनको मांग पत्र सौप कार्यवाही की मांग की| संगठन ने कहा की विभाग की उदासीनता से संबिदा कर्मियों में रोष है|
संगठन के अध्यक्ष डॉ० गौरव कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी सीएमओ कार्यालय पंहुचे| उन्होंने मांग पत्र सौपा| जिसमे डीजीआरसी टीम का गठन, कार्यरत संविदा कर्मियों को माह के 5 तारीख तक वेतन देने,वार्षिक वेतन वृद्धि समस्त कर्मचारियों को न दिये जाने सहित कुल 7 सूत्रीय मांगे थी| उन्होंने साफ कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नही हुआ तो वह आन्दोलन करने की रणनीति बना लेने|
इस दौरान अंकित दीक्षित, आकाश कुमार, रवि, सुनील शुक्ला, मीडिया प्रभारी साबिर हुसैन आदि रहे|