Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEमिल्क बैन रोकने पर टीआई का व्यापारी नेता से विवाद

मिल्क बैन रोकने पर टीआई का व्यापारी नेता से विवाद

फर्रुखाबाद: दूध लेकर जा रही मिल्क बैन को ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोक दिये जाने पर विवाद हो गयी | बैन मालिक की मदद में कुछ व्यापारी नेता भी आ गए| उनका टीआई से विवाद हो गया| विवाद ज्यादा बढ़ने से पुलिस ने बैन छोड़ दी|
शहर के मठिया देवी निवासी गोलू गुप्ता की मिल्क बैन को लेकर चालक मनोज कुमार जा रहा था| लाल दरवाजे पर उसे ट्राफिक पुलिस ने रोंक दिया| गाडी के कागजात दिखाने को कहा| जिस पर चालक व ट्राफिक पुलिस में विवाद हो गया| चालक ने गाड़ी मालिक गोली को सूचना दी| कुछ देर बाद गोलू युवा व्यापार मंडल के नेता सौरभ भारद्वाज के साथ मौके पर आ गये| जंहा टीआई देवेश कुमार के साथ जमकर नोकझोक हुई| जिसके बाद विवाद जादा बढने से पुलिस ने बैन को छोड़ दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments