Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनगर पंचायत में अव्यवस्था देख डीएम खफा

नगर पंचायत में अव्यवस्था देख डीएम खफा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर पंचायत का दौरा किया| इस दौरान उन्हें अव्यवस्था मिली| जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने जल्द व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये|
डीएम के औचक निरीक्षण में नगर पंचायत परिसर में कबाड़ा देख उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कवाड का निस्तारण करने के निर्देश दिये| नगर पंचायत में गंदगी देख वह खफा हो गयी| उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कार्यालय की साफ-सफाई बिल्डिंग मरम्मत, पत्रावलियों का रख-रखाब,विधुत व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये| उन्होंने पीएम आवास योजना नगरी के लाभार्थियों से मिलकर हकीकत जानी|
डीएम के कबीर नगर में पुलिया से कबीरपुर मजरा तक ब्रिक सड़क एवं पुलिया के निर्माण का निरीक्षण किया| उन्होंने जेई पीडब्लूडी से नवाबगंज रोड पर सर्वेश सिंह के कमान से लखन के मकान तक नाला निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये| उन्होंने ग्राम जाजपुर बंजारा में इज्जत घरों का निरीक्षण किया| जिसमे काफी कमी मिली| उन्होंने इज्जतघरों में मानक अनुसार कार्य न होने से प्रधान की सभी सेवाए अवरुद्ध करने के निर्देश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments