Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEदोहरे हत्याकांड में मृतक की पत्नी प्रेमी के दोस्त सहित गिरफ्तार

दोहरे हत्याकांड में मृतक की पत्नी प्रेमी के दोस्त सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया| घटना में पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है| जबकि अन्य कई फरार है|
पुलिस लाइन सभागार में एएसपी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मृतक अनिल एवं सुरजीत उर्फ़ गोधन निवासी तडारायपुर सौरिख कन्नौज अपने साथी नीरज राजपूत पुत्र अहिबरन निवासी गुनामई नयागाँव एटा, गोविन्द उर्फ़ सुमित पुत्र कुंबर सिंह निवासी इंदरगढ़ कन्नौज, अवनीश उर्फ़ सोनू पुत्र सत्यप्रकाश उर्फ़ भैयालाल निवासी गमीरापुर रसूलाबाद कानपुर देहात के साथ मिलकर अबैध शराब का कारोबार करता था| शराब की सप्लाई नीरज राजपूत के ढाबे से होती थी|
मृतक अनिल बीते तकरीबन 12 सालों से शराब का कारोबार कर रहा था| दो वर्ष पूर्व जेल चला गया था| जिसके बाद अपने कारोबार की जिम्मेदारी मृतक अनिल अपने साथी गोविन्द को दे गया था| इसी बीच गोविन्द के सम्बन्ध मृतक की पत्नी आरती सिंह से हो गये| इस बात की जानकारी होने पर अनिल ने गोविन्द से दूरी बना ली| बीते कुछ दिन बाद गोविन्द की शराब फैक्ट्री तिर्वा पुलिस ने पकड़ी थी| जिस पर गोविन्द ने समझा की फैक्ट्री अनिल ने ही पकडवा दी| इस बात से खफा होकर मृतक की पत्नी आरती के साथ हत्या कांड की रुपरेखा तैयार की|
शराब सप्लाई करने के मामले में होटल में बुलाया| घर से अनिल के निकलते ही उसकी पत्नी ने गोविन्द को सूचना दे दी| जिस पर सभी तैयार हो गये| होटल आते ही गोविन्द, नीरज, अवनीश आदि ने मिलकर अनिल व सुरजीत की हत्या कर शव जहानगंज क्षेत्र में फेंक दिये गये| घटना में पुलिस ने मृतक अनिल की पत्नी आरती व आरोपी नीरज को दबोच लिया| जबकि प्रेमी अपने साथियों सहित फरार है| स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments