Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएक सत्र तक विकास खंड में तैनात रहें एबीएसए

एक सत्र तक विकास खंड में तैनात रहें एबीएसए

फर्रुखाबाद:राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया| इसके साथ ही साथ खंड शिक्षा अधिकारियों का कार्यकाल एक विकास खंड में एक शैक्षिक सत्र तक ही रहे|
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में शिक्षक नेता बीएसए रामसिंह ने उनके कार्यालय में मिले और उन्हें ज्ञापन सौपा| जिसमे कहा गया कि खंड शिक्षा अधिकारी एक विकास खंड मे केबल एक सत्र तक ही तैनात रहे| इसके बाद उनका तबादला किया जाये | जनपद के कई विधालयों की बाहरी दीवार नही बनी है| जिससे विधालय का माहौल खराब हो होता है|
शासनादेश कार्यालय में सिटीजन चार्टर लागू किया जाये| विधालयों में कार्यरत सफाई कर्मचारी नियमित विधालय नही जा रहे है| निरीक्षण में स्वच्छता न मिलने पर अध्यापकों पर कार्यवाही की जाती है| सफाई कर्मचारियों का वेतन प्रधानाध्यापक द्वारा उपस्थिति प्रमाणित करने पर ही आहरित किया जाये| इसके साथ ही साथ 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया| रेनू सिंह, रोली पाण्डेय, जगदीश अवस्थी,ज्ञानेश दीक्षित, ओम प्रकाश शर्मा, निखिल शाक्य आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments