Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवरिष्ठ पत्रकार डॉ० प्रदीप गोस्वामी उपजा की प्रदेश कार्यकारणी में शामिल

वरिष्ठ पत्रकार डॉ० प्रदीप गोस्वामी उपजा की प्रदेश कार्यकारणी में शामिल

फर्रुखाबाद:यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारणी में वरिष्ठ पत्रकार डॉ० प्रदीप गोस्वामी को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बनाया गया| उन्हें लखनऊ में शपथ ग्रहण करायी गयी|
एसोसिएशन का द्विवर्षीक चुनाव के बाद राजधानी लखनऊ के नगर निगम सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमे प्रदेश भर से आये पत्रकार शामिल हुये| बड़ी संख्या में एकत्रित हुये पत्रकारों के बीच प्रदीप गोस्वामी को शपथ ग्रहण करायी गयी| प्रदेश अध्यक्ष इलाहाबाद के रतन दीक्षित ने प्रदेश के सभी जिलों से आये पत्रकारों का आभार व्यक्त किया और घोषणा की कि प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून,पत्रकारों को पेंशन,सरकार की ओर से आवास, पत्रकारों के परिवार के लोगों को स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा निशुल्क उपलब्ध कराने आदि के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद एसोसिएशन के महासचिव अनिल अग्निहोत्री , ताऊ, ने प्रदेश के अन्य जनपदों से आये सैकड़ों पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए एसोसिएशन जी जान से काम करेगी। उन्होंने जनपद स्तर के साथ-साथ तहसील स्तर पर भी संगठन खड़ा करने का आवाह्न किया।
प्रदीप गोस्वामी ने बताया की जनपद में संगठन को मजबूत करने के लिये तहसील स्तर पर संगठन खड़ा किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments