फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिनों के बाद श्री राधारानी का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया| जिसमे बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी|
कस्बे के लगभग 70 वर्ष प्राचीन ठाकुरद्वारा में बरसाने वाली राधे का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है| इस वर्ष भी राधा जन्मोत्सव को पूरी तैयारी के साथ मनाया गया| मन्दिर सजाया गया| श्रीराधा की प्रतिमा को मनभावन पोशाक पहनाये गये| इसके बाद पूजा अर्चना की गयी| जिसमे श्रद्धालुओं की संख्या देखने लायक थी|
मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष मेजर रघुवीर गहरवार,प्रदीप कुमार,भीम दास,राम दास पुजारी, प्रधान पति प्रदीप कुमार,राजेंद्र किशन दत्त दुबे,वकील वेदपाल,नरेंद्र पाठक आदि रहे| अध्यक्ष ने बताया कि यहां पर राधा जन्माष्टमी चौथी बार मनाई जा रही है इसमें समस्त ग्राम वासियों का सहयोग होता है प्राचीन स्थल बाबा देव राय द्वारा स्थापित किया गया था
बरसाने वाली के जन्मोत्सव पर उमड़ी भीड़
RELATED ARTICLES