फर्रुखाबाद: सोमवार को श्रीराधा रानी का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया| श्रधालुओं को बड़ी संख्या में महोत्सव में हिस्सा लिया| पूरा मन्दिर परिसर ही श्रीराधे की गूंज से सराबोर रहा|
नगर के लोहाई रोड स्थित श्रीराधा श्याम शक्ति मन्दिर में राधारानी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया| इस दौरान वैदिक मन्त्रों से श्रीराधारानी को दूध, घी, दही, शहद व पवित्र नदियों के जल से अभिषेक सुरेन्द्र सफ्फड, राम चन्द्र जालान, जितेन्द्र अग्रवाल, चिन्मय गोस्वामी के द्वारा किया गया| महिलाओं ने भक्ति की गाकर सभी को बधाई दी|इसके साथ ही नगर के गोपीनाथ मन्दिर खतराना, श्रीराधा कृष्ण मन्दिर लोहाई रोड, श्रीराधा गोपाल मन्दिर घुमना बाजार आदि में धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया|
धूमधाम से मनाया गया राधारानी का जन्मोत्सव
RELATED ARTICLES